टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 129 रन था. विल यंग 75 रन और टॉम लेथम 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. तीसरे दिन के खेल शुरू होते ही अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई. विल यंग 89 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड को अभी तक और किसी विकेट का नुकसान नहीं हुआ है. खबर लिखे जाने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 184 रन हो चुके हैं. टॉम लेथम 72 रन और कप्तान विलियम्सन 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.