टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह भारतीय स्पिनरों के नाम रहा. दूसरे दिन जहां न्यूज़ीलैंड के एक भी बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों के सामने घुटने नहीं टेके थे, वहीं तीसरे दिन कोई भी बल्लेबाज टिकता नजर नहीं आया. दिन का खेल शुरू होते ही अश्विन ने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद तो न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 95 रन सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 89 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए तो वहीं अश्विन को 3, जडेजा को 1 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला. इन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को मात्र 296 रनों पर रोक लिया. भारत को अब पहली पारी के आधार पर 49 रनों की मामूली बढ़त है.

दूसरी पारी में भारत की हालत खराब

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन हो चुके थे. वहीं चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है और खबर लिखे जाने तक भारत ने 102 रन के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गवां दिए हैं. श्रेयस अय्यर 25 रन और अश्विन 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.