टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज पांचवा दिन है. भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. भारत के बल्लेबाज लगातार अपना विकेट खोते रहे. भारत की खराब स्थिति को फिर से श्रेयस अय्यर और अश्विन ने संभाला. श्रेयस अय्यर ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं अश्विन ने 35 रन बनाए. अश्विन के आउट होने के बाद अय्यर को ऋद्धिमान साहा का साथ मिला जिन्होंने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. भारत ने अपनी दूसरी पारी 234 रनों पर घोषित कर दी. जवाब में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत थोड़ी खराब रही और उनके सलामी बल्लेबाज विल यंग मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 4 रन थे. इसके बाद मैच के आखिरी दिन की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजो ने धैर्यपूर्वक किया है. खबर लिखे जाने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 79 रन हो चुका है. टॉम लेथम 35 और विलियम सोमरविले 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए अभी 59 ओवर में 205 रन चाहिए तो वहीं भारत को 9 विकेट.