टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया.  भारतीय टीम जीत के करीब थी. मैच में ऋद्धिमान  शाहा ने बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम मैच में वापस आ गई थी . कानपुर में खेले जा रहे  भारत और न्यूजीलैंडटेस्ट मैच मंगलवार को ड्रॉ  होने पर कई  तरह के सवाल लोग उठ रहे थे .  सभी सवालों पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्राविद ने पूर्णविराम  लगा दिया . उन्होंने कहा कि  टीम ने पारी घोषित करने मे देरी की इसकी वजह से मैच ड्रॉ  हुआ. हम जीत के काफी करीब थे मगर हम एक लास्ट  विकेट नहीं ले पाए यह भी मैच ड्रॉ  का कारण है . जब न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए थे, तब रचिन रवींद्र-एजाज पटेल ने शानदार बैटिंग की और भारतीय टीम आखिरी विकेट नहीं ले सकी .