टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : आईपीएल के अगले सीजन में अब आठ की जगह 10 टीमे हिस्सा होंगी. लखनऊ और अहमदाबाद ये दो नई टीमे होंगी जो अगले सीजन से आईपीएल का हिस्सा होंगी. इसे लेकर आईपीएल में जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है. मेगा ऑक्शन के पहले पुरानी सभी 8 फ्रेंचाइजी को अपने पसंद के तीन से चार खिलाड़ियों को रीटेन करने का अधिकार मिला था. इसे लेकर बीते दिन सभी फ्रेंचाइजी ने अपना-अपना रीटेन्शन लिस्ट जारी कर दिया है. आइए जानते है किस टीम ने किस-किस खिलाड़ी को रीटेन किया है.
- मुंबई इंडियंस ने इस बार रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह(12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और किरोन पोलार्ड (6 करोड़) को रीटेन किया है.
- चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और रितुराज गायकवाड़ (6 करोड़) को रीटेन किया है.
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आन्द्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) और सुनील नारायण (6 करोड़) को रीटेन किया है.
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को रीटेन किया है.
- दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (8 करोड़), पृथ्वी शॉ (8 करोड़) और एनरिच नॉर्टे (6 करोड़) को रीटेन किया है.
- सनराइज़र्स हैदराबाद ने केन विल्यमसन (14 करोड़), अब्दुल सामद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को रीटेन किया है.
- पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (14 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रीटेन किया है.
- राजस्थान रॉयल्स ने संजु सैमसन (14 करोड़), जॉस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) को रीटेन किया है.
Recent Comments