टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आप रांची में हो और रिंग रोड से गुजर रहे हैं, तो आपको पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस दिख जाएगा. धोनी जब भी रांची में होते हैं तो वो इसी घर में रुकते हैं. जैसे ही आप इस फार्म हाउस के सामने से गुजरेंगे तो आपको सुपरबाइक्स के कलेक्शन से सजा एक शोरूम जैसा घर मिलेगा. यही धोनी का फार्म हाउस है. अब इसी कलेक्शन में धोनी ने एक और विंटेज बाइक को शामिल कर लिया है. धोनी के कलेक्शन में नई कस्टम बिल्ट विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 शामिल हुई है. इससे जुड़ा एक तस्वीर भी सामने आया है.   

मैसूर के बाइक एक्सपर्ट ने तैयार किया है ये बाइक

खबर के मुताबिक, एमएस धोनी के कलेक्शन में एंट्री करने वाली विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 को कर्नाटक स्थित मैसूर के रिस्टोरेशन एक्सपर्ट सईद जादीर ने बनाया है. उन्होंने भारत में अलग-अलग हिस्सों से इसके कॉम्पोनेंट्स इकट्ठा किए. इन सभी कॉम्पोनेंट्स को मिलाकर बिके तैयार करने में उन्हें 6 महीने की मेहनत लगी. यह बाइक दिखती इंडियन है, लेकिन इसमें फीचर्स अमेरिकी सड़कों पर कभी दिखने वाली यामाहा आरडी 350 की तरह ही है. इस बाइक को खास तौर पर धोनी के लिए तैयार किया गया है. धोनी को यामाहा की यह बाइक बहुत पसंद है और इस पार वह अपनी बेटी के साथ घूमते भी नजर आए हैं.