टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कल से मुंबई में खेला जाएगा. पहले मैच में जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम को ड्रॉ का सामना करना पड़ा था जिससे टीम पर काफी सवाल उठे थे. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे. मगर इस मैच के लिए एक खुशखबरी है, कप्तान विराट कोहली इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे और टीम की कमान भी वही संभालेंगे. विराट कोहली के लौटने से भारत की बल्लेबाजी में और भी मजबूती आएगी.
सलामी जोड़ी ने किया निराश
भारतीय टीम की बात करें तो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई थी. शुभमन गिल ने पहली पारी में तो अर्धशतकीय पारी खेली थी मगर दूसरी पारी में वो तुरंत ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं मयंक अग्रवाल दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. विराट कोहली के लौटने से किसे टीम से आराम दिया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर अच्छे फोरम में हैं और ऐसा नहीं लगता टीम में से उन्हे बाहर किया जाएगा. ऐसे में अजिंक्य रहाणे या मयंक अगवाल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम जिस तरह से पिछले में हार से बची है उसकी पूरी कोशिश होगी कि ऐसी गलती वो दोबारा ना दोहराए. मैच शुक्रवार तीन दिसंबर से सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा.
Recent Comments