टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मुंबई में शुरू हो रहा है. मैच शुरू होने के ठीक पहले दोनों ही टीमों की तरफ से बुरी खबर आई है. भारतीय टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे, इशान्त शर्मा और रवींद्र जडेजा चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन को चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा है. भारतीय तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा को पिछले टेस्ट मैच के दौरान आखिरी दिन फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लग गई थी. वहीं रवींद्र जडेजा को दाहिने हाथ में चोट लगी थी, जब उन्होंने स्कैन कराया तो उनके कंधे में सूजन दिखाई पड़ा. इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई. वहीं टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को एल्बो इंजरी के कारण मैच से बाहर होना पड़ा है. इन खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद दोनों ही टीमों के लिए टीम काम्बिनेशन बनाना चिंता का विषय बन गया है. भारत की तरफ से रहाणे की जगह कोहली खुद टीम में वापसी कर चुके हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा की जगह जयंत यादव को टीम में जगह दी गई है और इशान्त शर्मा की जगह उमेश यादव को टीम में मौका मिला है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से विलियम्सन की जगह डेरिल मिशेल को जगह दी गई है. वहीं विलियम्सन की जगह न्यूज़ीलैंड की कमान टॉम लेथम के हाथों में होगी. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 25 रन हो चुका है.
Recent Comments