टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अकेले ही भारत की पूरी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इसके साथ ही वह एक पारी में 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर और पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कीर्तिमान हासिल किया था तो वहीं अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा था. एजाज पटेल की इस ऐतिहासिक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 350 रन ही बना पाई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए.
भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज: एजाज पटेल ने रचा इतिहास, पहली पारी में पूरे भारतीय टीम को लौटाया पवेलियन
.jpg)
Recent Comments