टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा. न्यूज़ीलैंड की ओर से  एजाज पटेल ने 10 विकेट अपने नाम कर भारत को 325 रनों पर ही रोक दिया. वहीं जवाब में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूज़ीलैंड को मात्र 62 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2, जयंत यादव ने 1 तो वहीं अश्विन ने 4 विकेट झटके. पहली पारी के आधार पर भारत को 263 रन की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 38 तो चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.