टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में 62 रनों पर समेटेने के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 276 रनों पर घोषित कर दी है. इसके साथ ही भारतीय टीम को अब कुल 539 रनों की बढ़त है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 540 रन बनाने होंगे. भारत की दूसरी पारी की बात करें तो मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने साधी हुई शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. मयंक अग्रवाल ने 67 रन और पुजारा ने 47 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने शुभमन गिल ने भी 47 रनों की पारी खेली. पहली पारी में ज़ीरो पर आउट होने के बाद कोहली ने इस पारी में 36 रनों की पारी खेली. अंत में अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ चार छक्के लगाकर 41 रनों की नाबाद पारी खेली. सातवां विकेट गिरने के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. पहली पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किये. इसके साथ ही इस मैच में उनके खाते में 14 विकेट हो गए हैं. न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 540 रन बनाने हैं और इस टेस्ट मैच में अभी भी 2 दिन और बचे हुए हैं.