टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीत लिया है. भारत ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हराकर यह मैच जीता है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड की टीम 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे. भारत को अब जीत के लिए न्यूज़ीलैंड के बस 5 बल्लेबाजों को ही आउट करना था. चौथे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और मात्र 27 रन के अंदर ही न्यूज़ीलैंड के बचे पांचों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट अश्विन और जयंत यादव ने लिए. दोनों ने ही 4-4 विकेट लिए. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज़्यादा रन डेरेल मिचेल ने बनाए. उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज : भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर 1-0 से जीता सीरीज, 372 रनों के बड़े अंतर से दी शिकस्त

Recent Comments