टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - भारतीय स्टार आफ स्पीनर आर अश्विन के एक ट्वीट से कीवी स्पीनर एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड हो गया. इसके साथ ही उनके फॉलोअर्स भी बढ़ गए. एजाज के लिए भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी यादगार रही. कानपुर टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट बचाया और इसके साथ ही मुंबई टेस्ट में पहली पारी में भारत के 10 विकेट ले कर इतिहास बना दिया. मुंबई टेस्ट के बाद अश्विन ने एजाज पटेल और ट्विटर को टैग करके एक ट्वीट किया. अश्विन ने ट्वीट में लिखा कि डिअर वेरीफाइड ट्विटर, एक पारी में दस विकेट लेने वाला शख्स कम से कम वरीफाइड अकाउंट का हकदार है. इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही एजाज का ट्विटर अकाउंट वरीफाइड हो गया. एजाज का इंस्टा अकाउंट पहले से ही वरीफाइड था, लेकिन अश्विन के ट्वीट के बाद ट्विटर भी वाइफाइड हो गया. इसके साथ ही जहां उनके 5000 फॉलोअर्स थे, कुछ ही समय में वे भी 20 हजार हो गए. इसके लिए आर अश्विन ने ट्विटर को धन्यवाद भी दिया. 


 रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क