टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच सुप्रसिद्ध एशेज सीरीज की शुरुआत हो गई है. पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेल जा रहा है. ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंगलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम मात्र 147 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन जॉस बटलर ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पैट कमिंस ने लिया. उन्होंने 5 विकेट चटकाए. वहीं मिशेल स्टार्क ने 2, जोश हेजलवूड ने 2 और कैमरुन ग्रीन ने 1 विकेट लिया. खबर लिखे जाने तक बारिश के कारण मैच रुक हुआ है.

इस एशेज के जरीय ऑस्ट्रेलिया की ओर कमान संभालने का मौका तेज गेंदबाज पैट कमिंस को मिला है. 1956 के बाद यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की ओर किसी तेज गेंदबाज को टीम की कमान सौंपी गई है.