टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाते हुए रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट की कमान थमा दी है. वहीं विराट कोहली के जिम्मे अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट से उप-कप्तान के पद से हटा दिया हैं और उनकी जगह ये जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा को दी गई है. बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप के बाद से बढ़ते वर्क-लोड का हवाला देकर टी-20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में माना जा रहा था कि कोहली अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी को संभालना चाहते हैं. मगर, बीसीसीआई द्वारा लिए गया यह फैसला बिल्कुल ही चौंकाने वाला है. साउथ अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई द्वारा घोषित टेस्ट टीम में विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, जयंत यादव, इशान्त शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर शामिल हैं.
टीम का ऐलान, रोहित बने कप्तान

Recent Comments