टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज शुरू हो चुका है. पहले एशेज की पहली पारी में इंग्लैंड जहां 147 रन ही बना सकी. वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बना डालें. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने जहां 152 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 94 बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 278 रनों से पीछे था. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज 61 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मलान और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला है. डेविड मलान 45 रन और जो रूट 46 रन बनाकर क्रीज पर डटें हुए हैं. दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 141 रन हो चुका है. इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अब भी 137 रन पीछे है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पास एक अच्छा मौका है, जहां वो इंग्लैंड की पारी को जल्दी समेत कर एक बड़ी जीत हासिल करें. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
पहले एशेज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, दूसरी पारी में गिरे इंग्लैंड के शुरुआती विकेट

Recent Comments