टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस जेटकर पहले बल्लेबाजी का फैसला इंग्लैंड के लिए बुरा साबित हुआ और इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में मात्र 147 रन ही बना सकी. जवाब में ट्रेविस हेड के 152 रन और डेविड वॉर्नर की 94 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन बना डाले.
ऑस्ट्रेलिया के पास अब दूसरी पारी में 278 रनों की बढ़त थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत फिर से खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 61 रनों के स्कोर के अंदर ही पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, इसके बाद जो रूट और डेविड मलान ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई. इस पार्ट्नर्शिप को नाथन लियोन ने तोड़ा. उन्होंने डेविड मलान को पवेलयन का रास्ता दिखाया. मलान ने 82 रनों की पारी खेली. वहीं रूट ने 89 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रनों पर ही सिमट गई. नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटकाये. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 20 रन बनाने थे. जो ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खो कर हासिल कर लिया. पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
Recent Comments