टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - वेस्टइंडीज टीम पाकिस्तान दौरे पर है. वेस्टइंडीज टीम के लिए बुरी खबर सामने आयी है. टीम के तीन खिलाड़ी के अलावा एक गैर कोचिंग स्टाफ कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये है. जिसके बाद सभी को टीम से अलग कर आइसोलेट कर दिया गया है.इसकी जानकारी वेस्टइंडीज टीम के सीईओ जॉनी ग्रेव ने दी है.
       
 पाकिस्तान में टी 20 और वनडे सीरीज कल

सोमवार से पाकिस्तान में टी 20 और वनडे मैच शुरू होने वाला है .इससे पहले वेस्टइंडीज टीम और फैंस के लिए बुरी खबर है. वेस्टइंडीज टीम के प्लेयर शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेज और काइले मेयर्स के संक्रमित होने के बाद टीम पर असर पड़ेगा. 

रद्द नहीं होगा मैच   

सीईओ जॉनी ग्रेव ने बताया कि सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि प्रोटोकाल के तहत पाकिस्तान पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों की कोरोना की जांच की गयी थी.तीन खिलाड़ियों को छोड़ सभी की  रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उन्होंने कहा कि टीम प्रैक्टिस के लिए आज मैदान में उतरेगी. हमारे तैयारी में कोई फर्क  नहीं पड़ेगा.

रिपोर्ट:समीर हुसैन, टीएनपी डेस्क