भारत की स्टार महिला लवलीना बोर्गोहेन को टोक्यो ओलंपिक मेें महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।ये दिन भारतीय फैन्स के लिए जहां रेसलिंग में खुशियों भरा रहा तो वहीं, बॉक्सिंग में थोड़ी निराशा हाथ लगी है.ओलिंपिक में पदार्पण कर रही विश्व चैंपियनशिप की दो बार की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना के खिलाफ बुसेनाज ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।तोक्यो खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है.बता दे की एथलेटिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.वहीं, कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं,जबकि महिला पहलवान अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अंशु की रेपेचेज खेलने की उम्मीदें अभी कायम है।
जहां रेसलिंग में खुशियों भरा रहा दिन, वहीं बॉक्सिंग में मिली थोड़ी निराशा...!

Recent Comments