असम: भारत की स्टार महिला लवलीना बोर्गोहेन को महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।ये दिन भारतीय फैन्स के लिए जहां रेसलिंग में खुशियों भरा रहा है.ओलिंपिक में पदार्पण कर रही विश्व चैंपियनशिप की दो बार की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना के खिलाफ बुसेनाज ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।टोक्यो खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है। टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन के कांस्य पदक जीतने की खुशी में असम सरकार ने उनके घर तक रोड बना रही है. लोगों का कहना है कि यहां सड़क नहीं बनी थी लेकिन लवलीना के कारण ऐसा संभव हो पाया है.बता दे कि लवलीना ओलिंपिक में असम से जीतने वाली पहली खिलाड़ी है. गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, मंत्रियों और विधायकों के लवलीना के लिए प्रार्थना की और दीप भी जलाए है.
भारत की स्टार महिला लवलीना को असम सरकार ने दिया खास तोहफा.. खिलाडी के घर तक बनेगी पक्की सड़क

Recent Comments