नई दिल्ली(Tokyo Olympics 2020)-टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम से बातचीत की. साथ ही प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह, कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है।
41 साल बाद पुरुष हॉकी टीम ने जीता मेडल
हॉकी में इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. चार दशक के बाद हॉकी में टीम इंडिया को मेडल मिला है. प्रधानमंत्री ने टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी कप्तान से बात करते हुए जीत की बधाई दी है जर्मनी को मात देकर भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. हॉकी में इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है
Recent Comments