TOKYO OLYMPIC-भारत का एथलेटिक्स में मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है. जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो किया और सीधे गोल्ड पर निशाना साधा.नीरज ने पहली बार में 87.03 मीटर,दूसरी बार में 87.58 मीटर और तीसरी बार में नीरज ने 76.79 मीटर दूर भाला फेंका, इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट हैं. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया.भारत का यह अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है.भारत की झोली में अब तक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल आ चुका है.
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए जीता पहला गोल्ड

Recent Comments