(Junior world wrestling championship) रूस के उफा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय युवा पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस चैंपियनशिप में भारत के रविंदर को फाइनल में ईरान के पहलवान से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रेपेचेज का पूरा फायदा उठाते हुए यश (74 किग्रा), पृथ्वी बाबासाहेब पाटिल (92 किग्रा) और अनिरूद्ध (125 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किए. इससे भारत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना अभियान छह पदकों के साथ समाप्त किया है.इस साल जून में यासर दोगू सीनियर प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले रहमान मौसा अमोयूजादखलिली के खिलाफ रविंदर को 61 किग्रा के फाइनल में 3-9 से हार का सामना करना पड़ा. पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 74 किलो के प्लेऑफ में यश ने किर्गिस्तान के स्टाम्बुल जानयबेक उलु पर 2-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12-6 से जीत हासिल की. वहीं महिलाओं के स्पर्धा में बिपाशा (76 किलो) ने कजाखस्तान की दिलनाज मुल्किनोवा को 6 -3 से मात देने के बाद मंगोलिया की ओडबाग उलजिबात को 9-4 से पराजित किया. बिपाशा 76 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई. इससे भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीद बनी हुई है. उधर, युवा पहलवान सिमरन को अमेरिका की एमिली किंग शिल्सन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.शिल्सन ने 50 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में सिमरन को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया.जिसके बाद वह कांस्य पदक के लिए नहीं खेल पाएंगी.