(India vs England 2021) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट में मेजबान टीम ने दमदार खेल दिखाकर बढ़त बना दी. लीड्स में  शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम दूसरे सेशन में ही सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड के ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद शतकीय साझेदारी कर डाली. मैच में केएल राहुल, मोहम्मद शमी और बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान कोहली 7 रन पर चलते बने. पुजारा-1, पंत -2, सिराज-3 और जडेजा-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, मानो गिनती सिखा रहे हो. सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए.यह टेस्ट में 89 साल में भारत का 9वां सबसे छोटा स्कोर है.जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं .भारतीय टीम इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि लीड्स में यह बढ़त दोगुनी होगी. लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन जैसा प्रदर्शन किया, उससे भारतीय टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.जिसके बाद भारत को अगर यह मैच जीतना है तो इंग्लैंड को ना सिर्फ बड़ी लीड लेने से रोकना होगा, बल्कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर भी बनाना होगा.