(Tokyo Paralympics)- टोक्यो पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस के भाविना पटेल पैरालंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. भाविना पटेल टेबल टेनिस वीमेंस सिंगल्स क्लास 4 के फाइनल में एंट्री मारी है. इसके साथ ही भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. अब गोल्ड के लिए भाविना का मुकाबला चीन की जोउ यिंग से रविवार को होगा टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से मात देकर गोल्ड से महज कुछ दुरी पर है. इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना को ट्विटर के जरिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, है की 'मुबारक हो भाविना पटेल, आपने बेहतरीन खेल दिखाया, और पूरा देश कल आपकी सफलता की कामना करेगा. भाविना पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पारालम्पिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है इस जीत के बाद पुरे देश की नजर अब भाविना पटेल पर है.
टोक्यो पारालंपिक में भारत का मेडल पक्का, भाविना पटेल ने रचा इतिहास
.jpg)
Recent Comments