रांची (RANCHI ) राज्यपाल रमेश बैस ने टोक्यो पैरालिम्पिक में टेबल टेनिस सिंगल्स प्रतियोगिता में भाविना पटेल को रजत पदक हासिल  करने पर  शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि देश की इस बेटी की उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है.उन्होंने अपनी कृति से युवाओं व भावी पीढ़ियों के लिये प्रेरणा की मिसाल बनने का कार्य किया है.