Tokyo Paralympics -टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है. हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है.निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई.इन खेलों में भारत का दूसरा पदक है. शानदार प्रतिभा के धनी निषाद कुमार शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 3 में पहुंचे थे. उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था. देश की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल के बाद अब निषाद कुमार ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाने का कारनामा किया है.भारत के लिए आज का दिन टोक्यो पैरालिंपिक में बेहद खास रहा है. भारतीय खिलाड़ी नेशनल स्पोर्ट्स डे पर भारत को दो मेडल जीतने में सफल रहे हैं.इस जीत के बाद निषाद कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं “इस मेडल के साथ ही निषाद कुमार के गांव में खुशियों का माहौल है.
भारत को मिला एक और पदक,टोक्यो पैरालिंपिक में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर मेडल
.jpg)
Recent Comments