Tokyo Paralympics-टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. भारत के सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक क्लास F-64 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सुमित ने अपने पहले प्रयास में 66.95 मीटर दूर भाला फेंका, दूसरे प्रयास में इसे और बेहतर किया और 68.08 मीटर का थ्रो किया. फिर तीसरे प्रयास में 65.27, चौथे प्रयास में 66.71 और 5वें प्रयास में सुमित ने 68.55 मीटर का थ्रो किया. मेडल्स टैली में भारत 26वें स्थान पर है.टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा स्वर्ण पदक है. सुमित की इस जीत पर पीएम मोदी ने खुद फोन पर बधाई दी और उनके इस कठिन परिश्रम से हासिल की गई उपलब्धि पर उनका हौसला भी बढ़ाया.इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लखेरा ने सोमवार सुबह गोल्ड मेडल जीता था. जिसके बाद करीब 6 साल पहले सड़क हादसे में अपना एक पैर गंवाने वाले सुमित ने बुलंद हौसलों, मेहनत और जज्बे के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.