भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच आज से ओवल में शुरू होगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर के 3:30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम लीड्स टेस्ट में मिली हार का बदला इस मैच में लेने उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम ये मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी.
सीरीज 1-1 से है बराबर
पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड 151 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दिया. अब दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी.
आर. अश्विन को मिल सकती है टीम में जगह
लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद से ही भारतीय टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑफ-स्पिनर आर. अश्विन को ओवल टेस्ट में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम पिछले मैच में 4 तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी. जो उतनी कारगर साबित नही हुई. इसलिए ऐसा अनुमान है कि इशांत शर्मा को ओवल टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर आर. अश्विन को जगह मिल सकती है. वहीं रविन्द्र जडेजा के खेलने पर भी संदेह बना हुआ है.
Recent Comments