भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव को मौका मिला है. वहीं इशान्त शर्मा और मोहम्मद शामी को आराम दिया गया है. इसके बाद से ही फैंस नाराज हो गए है. फैंस की नाराजगी रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं लिए जाने से है. ट्विटर पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी नाराजगी जता रहे हैं. बता दें कि अश्विन अभी दुनिया के नंबर 2 टेस्ट गेंदबाज हैं और अनुमान लगाया जा रहा था कि ओवल टेस्ट में उन्हें जरूर टीम में शामिल किया जाएगा.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला, भारत की शुरुआत खराब

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. खबर लिखे जाने तक भारत के 54 रन पर 3 विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा 18,के.एल राहुल 17 और चेतेश्वर पुजार 4 रन बनाकर वापस जा चुके हैं.  विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं. 

रिपोर्ट: प्रकाश,रांची डेस्क