रांची ( RANCHI) - प्रवीण कुमार ने पुरुषों के T64 केटेगरी हाई जम्प में सिल्वर मेडल जीता है. प्रवीण ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में 2.07 मीटर की छलांग लगा कर यह मेडल अपने नाम किया. वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी प्रवीण का यह अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है. प्रवीण को हराकर ग्रेट ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम-एडवर्ड्स ने 2.10 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता.
अवनी लेखरा ने जीता एक और मेडल
भारत की गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में भारत को एक और मेडल दिलाया. अवनी ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन ईवेंट में ब्रान्ज़ मेडल जीता. गोल्डन गर्ल ने कुछ दिन पहले ही 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. अवनी की शुरुआत खराब रही. वे नीलिंग पोजिशन के बाद चौथे स्थान पर थी. उसके बाद प्रोन राउन्ड में वो छठे स्थान पर चली गई. फिर उसके बाद उन्होंने कमाल की वापसी की और स्टैंडिंग पोजीशन में तीसरे स्थान पर आकर उन्होंने अपना सफर ब्रान्ज़ मेडल के साथ खत्म किया. इस मेडल के साथ ही भारत के खाते में कुल 12 मेडल हो चुके हैं, जिसमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर, और 4 ब्रान्ज़ मेडल शामिल हैं. अवनी लेखरा पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
रिपोर्ट: प्रकाश,रांची डेस्क
Recent Comments