भारत और इंग्लैंड टेस्ट के दौरान सुर्खियों में आए इंग्लैंड के प्रैंगक्स्टर जारवो 69 अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे, चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जारवो फिर से स्टेडियम में घुस गए. इस बार वो पिच पर गेंदबाजी करने उतरा था. यह घटना इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर की है जब उमेश यादव गेंदबाजी करने जा रहे थे. गेंदबाजी के दौरान वो नॉन-स्ट्राइकर जॉनी बेयरस्टो से टकरा गए. उनका इस तरह बार-बार स्टेडियम में प्रवेश करना, इंग्लैंड की सिक्युरिटी पर सवाल खड़े करता है. जारवो को इस घटना के बाद साउथ-लंदन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है की उसे तीन साल की सजा हो सकती है. 

पहले भी चलते मैच में दखल डाल चुका है, जारवो

“जारवों 69” के नाम से मशहूर यूटूबर डेनियल जार्विस पहले भी चलते हुए मैच के बीच दखल डाल चुका है. लॉर्ड्स टेस्ट में वो स्टेडियम में दौड़ते हुए दाखिल हुआ था जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे बाहर निकाला गया था. उसके बाद लीडस टेस्ट में वो भारतीय टीम की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करने उतरा था जिसके बाद हेडिंगली क्रिकेट ग्राउन्ड से आजीवन बैन कर दिया गया था.