भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने विदेशी धरती पर अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया. आपको बता दें कि रोहित शर्मा 2013 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अपने 8 साल के करियर में विदेशी धरती पर यह उनका पहला टेस्ट शतक है. यह शतक ऐसे समय में आया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत 191 रन पर ऑल आउट हो गया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाये. दूसरी पारी में भारत इंग्लैंड से 99 रन पीछे था. जवाब में भारत की शुरुआत थोड़ी अच्छी रही, लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जिन्हे 46 के स्कोर पर एंडरसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजार के बीच दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर का 8वां और विदेश धरती पर पहला टेस्ट शतक लगा कर 127 के स्कोर पर रॉबिंसन का शिकार बने. इसी ओवर के आखिरी गेंद पर रॉबिंसन ने पुजारा को भी 61 के स्कोर पर चलता किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 270 रन हुआ है. विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर अभी क्रीज पर जमे हुए हैं.
इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही इंग्लैंड की धरती पर सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 8 शतक लगाए हैं. इंग्लैंड की धरती पर रोहित शर्मा के खाते में अब कुल 9 शतक हो गए हैं. कमाल की बात ये है रोहित शर्मा की 9 में से 8 शतक 2018 के बाद ही आए हैं.
रिपोर्ट:प्रकाश,रांची डेक्स
Recent Comments