टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पैरालिंपिक के आखिरी दिन रविवार को भारत के हिस्से में 2 मेडल आए. कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो बैडमिंटन में ही नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता. इसी के साथ टोक्यो पैरालिंपिकमें भारत के खाते में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रान्ज़ सहित कुल 19 मेडल हो गए हैं. कृष्णा नागर ने फाइनल में  खेले गए मुकाबले में हांगकांग के चू मान केई को निर्णायक गेम में हराया. वहीं नोएडा डीएम सुहास को फाइनल में फ़्रांस के खिलाड़ी लुकास मजूर ने हराया, जिससे उन्हे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.