भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने 270-3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. भारत की शूरआत अच्छी नहीं रही. रवींद्र जडेजा 17 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार बने, कुछ ही ओवर के बाद वोक्स ने रहाणे को भी शून्य के स्कोर पर चलता किया. 16 रन के अंतराल के बाद 312 के स्कोर पर विराट कोहली भी 46 रन बनाकर चलते बने, उन्हें मोइन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत के 6 विकेट, 312 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे, तब ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर नें पारी को संभाला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. शार्दूल ठाकुर ने 72 गेंदों पे 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत ने 50 रन जोड़ें. अंत में उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन की एक उपयोगी पारी खेली. जिसके बदौलत भारत का स्कोर 466 रनों तक पहुँच पाया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की अच्छी शुरुआत
368 रनों के लक्ष्य के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं. जिससे इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोय 77 रन हो चुका है. दोनों ही टीमों के लिए आखिरी दिन का खेल महत्वपूर्ण होगा. भारत के लिये इंग्लैंड को ऑल आउट कर ये मैच अपने नाम करने का लक्ष्य होगा. तो वहीं इंग्लैंड टीम भी मैच जीतने के इरादे के साथ उतरेगी.
Recent Comments