ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ये जीत ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि ओवल ग्राउंड में 50 सालों से इंग्लैंड, भारत से नहीं हारा था. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू होगा. इस सीरीज में अजिंक्या रहाणे का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने इस पूरे सीरीज में केवल एक ही अर्धशतकीय पारी खेली है. अंतिम टेस्ट मैच में अश्विन के खेलने की भी उम्मीद है. चौथे टेस्ट में अश्विन के नहीं चुने जाने से फैंस खासा नाराज दिखे थे. 
भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन राहत पहुंचाने वाला है. शार्दुल ठाकुर ने इस सीरीज के अपने पहले मैच में ही अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 57 रन और दूसरी पारी में 60 रन की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली, साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए. साथ ही दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता बने हुए, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी उन्होंने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए अगले मैच को या तो जीतना होगा या ड्रॉ करना होगा. दोनो ही सूरत में शार्दुल ठाकुर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.
शार्दुल ठाकुर के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा है. उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी. उसमे उनका रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने भरपूर साथ निभाया.

रोहित शर्मा  को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया
इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम के एक-दो खिलाड़ियों को छोड़ दे तो, सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया. रोहित शर्मा ने इस टेस्ट में विदेशी धरती पर अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाते हुए 127 रनों की शानदार पारी खेली, इसके लिए उनको ”प्लेयर ऑफ द मैच" भी चुना गया.

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क