भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आइशा मुखर्जी के बीच तलाक हो गया है, इस बात की जानकारी खुद आइशा ने एक लंबे-चौड़े इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.  हालांकि शिखर धवन की तरफ़ से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. आइशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा की,"जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं बन गई तब तक मुझे लगता था कि तलाक एक बहुत गंदा शब्द है, यह काफी रोचक है कि किसी शब्दों के कैसे इतने बड़े मतलब और जुड़ाव हो सकते हैं. पहली बार तलाक से गुजरने के बाद मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगने लगा था कि मैं हार गई हूं और मैंने जो कुछ भी किया वो सब गलत था. मुझे खुद से ज्यादा अपने माता-पिता के लिए बुरा लग रहा था जैसे मैं उन्हें बहुत निराश कर रही हूं. मुझे अपने बच्चों के लिए बहुत बुरा लग रहा था. तलाक इतना गन्दा शब्द था कि मुझे लगने लगा कि भगवान भी मुझसे निराश होंगे."
उन्होंने आगे लिखा, "अगर इससे दोबारा गुजरना पड़े तो कल्पना कीजिए कि यह कैसा होगा?,यह बहुत ही डरावना है. एक बार की तलाकशुदा होने के कारण दूसरी बार मेरे पास बहुत कुछ दांव पर था, मुझे बहुत कुछ साबित करना था. जब मेरी दूसरी शादी भी टूट गई तो सच में यह बहुत डरावना था."

सोशल मीडिया के जरिए करीब आए थे धवन और आइशा
शिखर धवन और आइशा की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. शिखर फेसबुक स्क्रॉल कर रहे थे जहां पर उन्हें आईशा का प्रोफाइल फ़ोटो दिखा. फ़ोटो देख कर धवन बिल्कुल मोहित हो गए थे. भारतीय हरफनमौला गेंदबाज हरभजन सिंह आइशा और धवन के म्यूचुअल फ्रेंड थे, उन्होंने ही धवन और आइशा की बातचीत शुरू कराई थी. 

धवन के घरवाले शादी को नहीं थे तैयार
आइशा, शिखर से 10 साल बड़ी थी, ऊपर से तलाकशुदा भी. जिसके कारण शिखर धवन के पिता इस शादी के सख्त खिलाफ थे. हालांकि शिखर की मां को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं था. काफी समझाने और मनाने के बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली. पहली शादी से आइशा की दो बेटियां थी. बाद में धवन और आइशा का एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर है.