पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद गांगुली ने ट्वीट करके दी. इस फिल्म का निर्माण लव रंजन करेंगे. सौरभ गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा की, ”क्रिकेट ही मेरा जीवन रहा है, जिसने मुझे आत्मविश्वास और आगे बढ़ने का ताकत दिया, इसी की वजह से मैं अपना सर ऊंचा कर पाता हूँ. ये कहानी सभी तक पहुंचनी चाहिए, मैंने बहुत रोमांचित महसूस किया जब पता चला कि लव रंजन मेरे जीवन यात्रा बार आधारित मेरी बायोपिक बनाने जा रहे हैं जिसके द्वारा मेरे जीवन को बड़े परदे पर उतारा जाएगा.”इसके ठीक तुरंत बाद लव रंजन इसका रिप्लाइ करते हैं कि “लव फिल्म्स परिवार में दादा का होना, हमारे लिए सम्मान की बात है.
अपने जीवन का हिस्सा बनाने और उसे दुनिया को दिखाने देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.”
यह फिल्म गांगुली के क्रिकेट में उनके शुरुआती जीवन से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक की कहानी दर्शाएगा. कुछ दिन पहले ही गांगुली ने ये इच्छा जताई थी कि अगर उनकी बायोपिक बनेगी तो उसमें वो रणबीर कपूर को उनका किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे. अब जबकि बायोपिक की घोषणा हो चुकी है तो जल्द ही रणबीर कपूर, दादा का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
“शाबाश मिथु” में मिथाली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी तापसी पन्नू
सौरभ गांगुली से पहले महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुदीन की भी बायोपिक बनाई जा चुकी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज की भी बायोपिक बनने जा रही है, जिसमे तापसी पन्नू उनकी किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम ‘शाबाश मिथु’ रखा गया है. वहीं झूलन गोस्वामी की बायोपिक के लिए अनुष्का शर्मा को साइन किया गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
Recent Comments