इंग्लैंड(ENGLAND)- भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मैंचेस्टर में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार आज  दोपहर 3:30 से शुरू होगा. भारत इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है.  सीरीज जीतने के लिए भारत को आखिरी मैच जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा. पिछले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारतीय टीम में बहुत कम ही बदलाव देखने को मिल सकते है. एक्स्पर्ट्स की मानें तो खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्या रहाणे को आराम दिया जाना चाहिए और उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल या सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. हालांकि इसकी उम्मीद काम है कि कोहली रहाणे को टीम से बाहर करेंगे. गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी टीम में वापस आ सकते है. अनफिट होने के कारण शमी चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन शमी अब फिट हो चुके हैं, उन्हे पिछले दिनों ही अभ्यास सत्र के दौरान प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. जिसके बाद ये तय है कि वो आखिरी मैच में खेलते नजर आएंगे. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है, सिराज पिछले मैच में केवल 1 विकेट ही ले पाए थे. इन सब के अलावा फैंस की नजरें आर अश्विन पर भी होंगी. फैंस अश्विन के नहीं खेलने से खासा नाराज हैं. इस पूरे सीरीज में अश्विन ने एक भी मैच नहीं खेला है. स्पिन की कमान कोहली ने अभी जडेजा को थमा रखी है इसलिए आखिरी टेस्ट में भी उम्मीद कम ही है की अश्विन खेलेंगे.


मैंचेस्टर में पहली जीत दर्ज करने उतरेगा भारत 
भारतीय टीम ने मैंचेस्टर मे अपना पहला मैच 1936 में खेला था. उसके बाद से भारत ने इस स्टेडियम में कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें अब तक एक भी जीत नहीं मिल पाया है. इन 9 टेस्ट मैचों में 4 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. इसके विपरीत इंग्लैंड के लिए ये ग्राउन्ड काफी लकी रहा है. यहाँ खेले गए पिछले 10 मुकाबले में से इंग्लैंड ने 8 में जीत हासिल की है और 1 मुकाबले में उन्हे हार मिली है जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारतीय टीम के पास इस सूखे को खत्म करने का यह बढ़िया मौका है. इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच 2014 में खेला था, जिसमे भारतीय टीम को पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा था