इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच मैंचेस्टर में होने वाला पाँचवा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. बीते कई दिनों से इस मैच के होने पर संशय बना हुआ था. मैच शुरू होने के पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि,” कैम्प में बढ़ रहे कोविड मामले की संख्या में और बृद्धि की आशंका के कारण, भारतीय टीम मैदान में उतरने में असमर्थ है. इस वजह से यह टेस्ट मैच रद्द की जाती है. क्रिकेट फैंस और सहयोगियों को हुई असुविधा के लिए हम सभी से माफी चाहते हैं.” 
बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को आगे कराने की पेशकश भी की थी. लेकिन आगे के तय कार्यक्रम के चलते इसकी संभावना नहीं बन सकी. जिसके बयान में बीसीसीआई ने कहा कि "बीसीसीआई और ईसीबी ने इस टेस्ट मैच को कराने के लिए कई दौर की चर्चा की. हालांकि, भारतीय टीम में कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने पर मजबूर कर दिया. 


भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
मैंचेस्टर टेस्ट रद्द हो जाने की वजह से भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इस शृंखला में बराबरी के लिए इंग्लैंड को हर हालत में यह मैच जीतना था, वहीं भारत को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ यह मैच ड्रॉ कराना था. अब जबकि ये मैच रद्द हो चूका है, इस वजह यह सीरीज भारत के नाम हो गई है. 2007 के बाद भारत ने जाकर कोई सीरीज इंग्लैंड मे जीती है.