फ्रांस(FRANCE) में आयोजित कासिस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया. तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त हैंस हाच वर्दुगो और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की मैक्सिकन जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-6 से हराकर इस टूर्नामेंट को जीता. कासिस ओपन के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने विरोधियों की सर्विस तोड़ते हुए पहला सेट जीता. जिसके बाद मैक्सिकन जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए रामनाथन और बालाजी की सर्विस दो बार तोड़ी और दूसरा सेट जीत स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया. रामनाथन-बालाजी ने अपने सुपर टाई-ब्रेकर में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत इस मुकाबले को जीत लिया.
रैंकिंग पॉइंट मे हुई बढ़ोतरी
इस खिताबी जीत का इनाम रामनाथन और बालाजी को उनकी रैंकिंग पॉइंट के रूप मे भी मिला, दोनों खिलाड़ियों को 80 रैंकिंग पॉइंट्स मिले. वहीं जीवन नेदुनचेज़ियान और पूरव राजा के अलावा अनिरुद्ध चंद्रशेखर और विग्नेश पेरानामल्लूर की दो अन्य भारतीय जोड़ी को राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर होना पड़ा.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments