भारतीय प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी आरसीबी का बीते दिन ट्विटर अकाउंट किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया. आरसीबी ने इस बात की पुष्टि की और बताया की हैक होने के कुछ घंटों के बाद ही हमारी टीम ने ट्विटर अकाउंट का एक्सेस वापस पा लिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, ”डिअर 12th मैन आर्मी, हमारे ट्विटर अकाउंट को कुछ घंटे पहले हैक कर लिया गया था, लेकिन हमारी टीम ने उसे दोबारा वापस पा लिया है. हैकर द्वारा किए गए ट्वीट की हम निंदा करते हैं और हम उन ट्वीटों का समर्थन नहीं करते हैं. हमने वो सारे ट्वीट डिलीट भी कर दिए है. इस दौरान हुई असुविधा के लिए हम सभी से माफी चाहते हैं.”
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज दुबई पहुंचे
इंग्लैंड टेस्ट रद्द हो जाने की वजह से भारतीय टीम अब आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए दुबई पहुँच रही है. इसी दौरान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज दुबई पहुँच चुके हैं. वहाँ वे दोनों 6 दिनों के क्वॉरन्टीन मे रहेंगे. जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए किसी भी चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद आरसीबी ने अपने दोनों खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा था.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments