श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से सन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि, “टी-ट्वेंटी क्रिकेट से मैं अपने पैर हटाता हूँ, और क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से रिटायर लेता हूँ. मेरे सफर मे साथ देने वाले सभी का धन्यवाद”. मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट से 2011 में ही सन्यास ले लिया था फिर जुलाई 2019 में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद वो केवल टी-ट्वेंटी क्रिकेट ही खेलते थे. 38 वर्षीय गेंदबाज ने अपने करिअर में 30 टेस्ट, 226 वन डे, और 84 टी-ट्वेंटी मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने कुल 546 विकेट झटके है. साथ ही वो अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं.   


रोहित शर्मा ने दिया मलिंगा को शुभकामनाएं 

रोहित शर्मा ने लसिथ मलिंगा को उनके आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाए दी हैं. मलिंगा और रोहित शर्मा दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है. मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा पाँच बार विजेता रही है. जिसमे पांचों ही बार ट्रॉफी रोहित की कप्तानी में आई है. इन सारी जीत में मलिंगा की गेंदबाजी का भी एक बड़ा रोल था. मलिंगा आगे युवाओं को क्रिकेट की कोचिंग देते हुए नजर आ सकते हैं. 


रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क