आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से दुबई में होने जा रहा है. इसके पहले ही मुकाबले में मुंबई और चेन्नई की भिड़ंत होने वाली है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में मुंबई की टीम चेन्नई को हरा चुकी है. चेन्नई के पास आज इस हार का बदला लेने का बढ़िया मौका है. आज के मैच में दोनों ही टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर नजर होगी. लंबे समय के बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी फील्ड पर एक्शन में दिखेंगे तो वहीं शार्दूल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, बुमराह और पोलार्ड भी धमाका करते दिख सकते हैं. हार्दिक पंड्या आईपीएल के पहले चरण में अपनी फिटनेस से खासा परेशान रहे थे और पूरे चरण में उन्होंने एक बार भी गेंदबाजी नहीं की थी. इस बार उनके फैंस उनसे ऑल-राउन्ड प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. 
शार्दूल ठाकुर पर होगी फैंस की नजर 
चेन्नई की बात करें तो शार्दूल ठाकुर इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से जुड़ गए है और उम्मीद की जा रही है इंग्लैंड के जैसा ही उनका प्रदर्शन दुबई में भी जारी रहेगा. प्रैक्टिस सत्र के दौरान धोनी भी लंबे छक्के लगाते देखे गए हैं, जिससे टीम का मनोबल बढ़ा होगा. चेन्नई आईपीएल 2021 के पहले चरण में लगातार पाँच मैच जीतने वाली इकलौती टीम है और यही सिलसिला वो आगे भी जारी रखना चाहेगी पर मुंबई से पार पाना उनके लिए इतना आसान नहीं होगा. चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से देखा जा सकेगा.  

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क