आज के मैच में बेंगलुरू की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम के साढ़े 7 बजे से आबूधाबी में खेला जाएगा. कोहली की बेंगलुरू की टीम पॉइंट्सटेबल में तीसरे पायदान पर है तो वहीं कोलकाता की टीम सातवें पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पाँच मुकाबले में बेंगलुरू की टीम ने 4 में जीत दर्ज की है, वहीं कोलकाता की टीम केवल एक मुकाबले को ही जीत पाई है. कोलकाता की टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि कोलकाता के खाते में अब तक केवल 2 ही जीत है. कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन के लिए बेंगलुरू की टीम से पार पाना इतना आसान नहीं होगा. बेंगलुरू की बात करें तो कोहली हर हालत में यह मैच जीत कर प्लेऑफ़ में पहुँचने की रेस में आगे आना चाहेंगे. इस मैच में सबकी नजर एबी डिविलियर्स पर होगी. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स से फैंस, चौकों और छक्कों की बारिश होते जरूर देखना चाहेंगे. साथ ही देवदत्त पडिकल और शुभमन गिल पर भी सभी की नजर टिकी होंगी.

रिपोर्ट; प्रकाश, रांची डेस्क