आईपीएल पार्ट 2 में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ दुबई में होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. पंजाब की ओर से सबकी नजरे केएल राहुल और क्रिस गेल पर होंगी, वहीं पिछले चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और रवि बिश्नोई पर भी फैंस की नजरें टिकी होंगी. राजस्थान की बात करें तो जॉस बटलर टीम का हिस्सा नहीं होंगें, उनकी जगह एवीन लेविस खेलते नजर आएंगे. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान की टीम 3 जीत के साथ छठे पोजीशन पर है तो पंजाब की टीम 3 जीत के साथ सातवें स्थान पर है. दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर खुद को पॉइंट्स टेबल में ऊपर आना चाहेंगी.
रिपोर्ट:प्रकाश,रांची
Recent Comments