आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बीते रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही और पूरी टीम 92 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. बैंगलोर की ओर से देवदत्त पडिकल ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और आन्द्रे रसेल ने 3-3 विकेट झटके. 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शानदार शुरुआत मिली और मात्र 10 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 48 और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन बनाए.  वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें से पांचवें पायदान पर पहुँच गई है.

रिपोर्ट:प्रकाश,रांची