रांची (RANCHI): आज होने वाले मुकाबले में कोलकाता के सामने मुंबई इंडियन्स की चुनौती होगी. मुंबई की टीम को जहां पिछले मैच में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बैंगलोर की टीम को 9 विकेट से मात दी है. मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को पिच पर वापस खेलते हुए देखना चाहेंगे. दोनों ही खिलाड़ी फिटनेस के चलते अपने पिछले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.

हैदराबाद को हराकर दिल्ली पहुंचा टॉप पर

आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद की टीम को हराकर पॉइंट्सटेबल में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैदराबाद के लिए खराब साबित हुआ, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शून्य के स्कोर पर नोर्टजे का शिकार बने. उसके बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं. दिल्ली के गेंदबाजों ने हैदराबाद को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. जिसके कारण हैदराबाद की टीम 20 ओवेरों में 134 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी. दिल्ली की ओर से नोर्टजे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट और रबाडा ने 3 विकेट झटके. 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 18 वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 42 रनों की पारी खेली तो श्रेयस अय्यर ने 47 और ऋषभ पंत ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली. शानदार गेंदबाजी करने वाले नोर्टजे को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.