रांची (Ranchi): आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आरसीबी बेंगलुरू की टीम से होगा. धोनी की टीम से पार पाना कोहली की टीम के लिए आसान नहीं होगा. चेन्नई की टीम का मनोबल पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद बढ़ा हुआ है तो वहीं अपने पिछले मुकाबले में बुरी तरह हारने के बाद बैंगलोर की टीम इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी. अगर आरसीबी की टीम इस मैच को जीतना चाहती है तो कोहली और डिविलियर्स को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. वहीं इस मैच में सबकी निगाहें देवदत्त पडीकल और रितुराज गायकवाड़ पर होगी. दोनों ही युवा खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, धोनी के रहते किसी और खिलाड़ी को शायद ही दर्शक देखना चाहेंगे.
मुंबई को हरा कोलकाता पहुंचा टॉप 4 में,
मुंबई इंडियंस की टीम का शुरुआती मुकाबलों में हारने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. बीते दिन आबूधाबी में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुँच गई है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला कोलकाता के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं रहा, मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विन्टन डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अछि शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े. मगर जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए, कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मुंबई को 155 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने सहद्दार पारी खेलते हुए कोलकाता को जीत दिल दी. शानदार गेंदबाजी करने वाले सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Recent Comments