रांची(Ranchi): आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से आबूधाबी में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम के साढ़े 3 बजे से शुरू होगा. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर हैं वहीं राजस्थान की टीम पाँचवे स्थान पर काबिज है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले मे अपने विरोधी टीमों को हराते हुए शानदार जीत हासिल की है. दिल्ली की बात करें तो शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं वहीं गेंदबाजी में नोर्टजे अपनी स्पीड से विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दे रहे हैं. राजस्थान की बात करें तो अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह उन्होंने आखिरी ओवर में 4 रनों की रक्षा की है, उससे उनके आत्मविश्वास में काफी इजाफ़ा हुआ होगा. कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी पर फिर से सबकी नजरें टिकी होंगी. वही शाम को होने वाले मुकाबले में पंजाब की टीम का मुकाबला हैदराबाद से होगा.
आरसीबी को फिर से करना पड़ा हार का सामना, चेन्नई ने दी 6 विकेट से दी शिकस्त
आरसीबी को हमेशा से ही उसकी बुरी किस्मत के लिए जाना जाता है. आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे सत्र मे भी उनकी बुरी किस्मत उनका साथ नहीं छोड़ रही है. बीते दिन खेले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को उसके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद विकेट गिरते रहे और रनों की गति थम सी गई. आरसीबी की ओर से देवदत्त पडीकल ने 70 और कप्तान विराट कोहली ने 53 रनों की पारी खेली. चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके. 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है.
Recent Comments